ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
मुंबई की पब में लगी आग,14 की मौत 23 घायल

दक्षिण मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र में कमला ट्रेड हाउस में रूफटॉप रेस्त्रां पब बिस्ट्रो द मोजो में देर रात 12.30 बजे आग लग गई. आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. .बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आपदा नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि आग तेजी से आसापास मौजूद एक अन्य पब और एक रेस्तरां में फैल गई.  आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं. सुबह करीब 6.30 बजे आग पर नियंत्रण पा लिया गया. अधिकांश पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दमकल कर्मचारी 10 अन्य लोगों को आग की चपेट में आने से बचाने में कामयाब रहे.घायलों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल, भाटिया अस्पताल, ऐयरोली बर्न्‍स अस्पताल में दाखिल कराया गया, जबकि मामूली रूप से घायल दो लोगों को सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने कहा कि पीड़ितों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि ज्यादातर लोगों की मौत जलने की बजाए दम घुटने के कारण हुई है. मुंबई पुलिस ने पब के मालिक पर लापरवाही और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com