ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : भोपाल मे आज भाजपा के पक्ष मे मोदी जी का रोड शो |                 भोपाल : एमपी बोर्ड की परीक्षा मे 81 प्रतिशत बच्चे पास |                यवतमार्ग : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गठकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे |                नई दिल्ली : केजरीवाल को पहली बार जेल में दी गई इंसुलिन |                महू : पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में घायल तीसरे युवक की भी मौत |                उज्जैन : मोबाइल पर व्यापारी को फर्जी अरेस्ट ऑर्डर भेजकर दो करोड़ रु. ठगे |                इटारसी : दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का आरोपी सौतेली मां का नाबालिग बेटा निकला |                छिंदवाड़ा : जनरेटर चालू करते समय लगा करंट दो भाइयों की मौत |                जबलपुर : पति के मना करने पर भी कोर्ट से भाई के लिए बहन को किडनी देने की मंजूरी मिली |                  
बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने दिग्विजय सिंह की पत्नी को "आयटम" कहा,मचा बवाल

आजकल नेता जिस तरह का व्यवहार कर रहे है जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे है उसे देख कर यही लगता है जिसे इन्हे न तो अपनी पदवी की चिंता है और न छवि के.  कभी कभी इतने बेतुके और शर्मनाक बयां देते है कि लगता है जैसे कोई गुंडा मवाली दे रहा हो. और  जब मामला सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लग जाते हैं तो तुरंत माफी मांग लेते हैं या ये कहते हैं मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इस बार शर्मनाक बयान देने वाले नेता है मध्यप्रदेश के देवास से सांसद मनोहर ऊंटवाल . सांसद ऊंटवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय के लिए विवादित दिया है.उन्होंने कहा कि सिंह ने एमपी के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक ‘आइटम’ जरूर ले आए हैं।और जब बयान को लेकर किरकिरी होने लगी तो उनके सुर बदल गए.  मामला जब तूल पकड़ने लगा तो कहने लगे , मैं दिग्विजय सिंह की बहुत इज्जत करता हूं, मैं महिलाओं की भी इज्जत करता हूं।  मेरी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी गलत बयानबाजी नहीं की है।मनोहर ऊंटवाल जब मंच से एक महिला के लिए विवादित बयान दे रहे थे उस समय मंच पर देवास की महिला विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद थीं।  एक तरफ तो मंच पर महिला विधायक का सम्मान नजर आया लेकिन वहीं सांसद के मुंह से दूसरी महिला के लिए “आइटम” जैसे शब्द निकल रहे थे।  सांसद मनोहर ऊंटवाल ने पहले तो खूब  रामायण के किस्से सुना कर कार्यकर्ताओं की खूब तालियां बटोरी लेकिन अचानक बदले सुर से अपनी बेइज्जती करवा ली.

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com