ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
कोल्ड ड्रिंक में सिरिंज से जहर मिला कर यात्री को जहर देकर सामान लूटने वाले दो गिरफ्तार

 भोपाल-दक्षिण एक्सप्रेस में कोल्डड्रिंक में जहर देकर एक यात्री की जान लेने वाले दो जहरखुरानी को भोपाल जीआरपी ने गिरफ्तार किया है.इन्होने यात्री के साथ लूटपाट की थी हत्या का खुलासा एफएसएल से मिली विसरा रिपोर्ट के बाद हुआ था.पुलिस ने चोरी का माल खरीदने और बिकवाने में मदद करने वाले दो अन्य को भी आरोपी बनाया है. पुलिस के मुताबिक आठ अप्रैल को गंजबासोदा स्टेशन के पास रेलवे के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मुलताई बैतूल निवासी बीस वर्षीय श्यामराव सावले की लाश मिली थी. विसरा की रिपोर्ट में आया की मौत जहर के कारण हुई है.परिवार वालो ने जानकारी दी की श्याम मुलताई से भोपाल जनरल बोगी में सवार हुआ था. इटारसी तक वो परिवार वालो के संपर्क में रहा. इसके बाद संपर्क टूट गया. उसके पास ,पर्स और एंड्रायड फोन था, वो सोने की बाली और चांदी की चेन पहने हुए था.लेकिन लाश के पास से कुछ नहीं मिला.इस आधार पर पुलिस ने जहरखुरानी लूटपाट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. तकनीक के जरिये पुलिस को पता चला कि श्याम का मोबाईल सीहोर में कोई चला रहा है. जब पुलिस ने दबिश दी तो यूजर ने बताया की उसने अपने दोस्त के माध्यम से मोबाईल कृष्णकांत से चार हजार में खरीदा है.कृष्णकांत पहले से ही जहरखुरानी के आरोप में जेल में बंद था. अदालत से मिली अनुमति दे बाद जीआरपी ने जब कृष्णकांत से बातचीत की तो सारा खुलासा हो गया. कृष्णकांत और योगेश ने स्टेशन पर माजा खरीदी और सिरींज के जरिये उसमे जहर मिला दिया. श्याम से दोस्ती कर उसे माजा पिला दी,जब वो बेहोश हो गया तो सामान लूट कर फरार हो गए. 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com