ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
रेड सैंड बोआ के तस्कर पकड़ाए.पकडे गए सांपो की कीमत 55 लाख रु

भोपाल-मंगलवार को एसटीएफ ने दस तस्करो को गिरफ्तार किया.एसटीएफ को गिरोह के पास रेड सैंड बोआ होने की सूचना मिली थी. आरोपियों ने सांप का सौदा किसी बड़े तस्कर से पांच लाख रुपयों में तय किया था. इसी बीच एसटीएफ उनसे ग्राहक बन कर मिले और उनसे सौदा करते हुए उन्हें दबोच लिया.पकडे गए आरोपी भोपाल के आसपास गाँवो से संपर्क रखते थे जो उन्हें सांप देखे जाने की जानकारी देते थे. बिचौलियों के जरिये इस सांप को विदेशो में बेचा जाता था. पुलिस ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. फिर हवलदार अवध ने तस्करो से सौदा शुरू किया.तस्करो में उन्हें कहा कि एक युवक पांच लाख में सांप खरीदने को तैयार है. इतनी रकम देदो और सांप ले जाओ. इस पर एसटीएफ की टीम एक मॉल के पास पहुँची.गिरोह के पांच सदस्य भी वहां पहुंचे.पुलिस ने उन्हें मौका देखते हुए धर दबोचा.उनके कब्जे से तीन रेड सैंड बोआ बरामद किये गए. आरोपियों में दौलत राम लोढ़ा,शंकर सिंह तोमर,मुकेश भार्गव, अहरयर खान और लखन सिंह कचोले शामिल है.इसमें दौलत राम मीडिएटर है.  ये सांप दोनों तरफ से चल लेता है. इंडोनेशिया चीन और मध्यपूर्व के अरब देशो में जड़ी बूटियों व् जानवर से दवा बनाने का चलन काफी पुराना है.इस सांप का इस्तेमाल सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयों में भी किया जाता है. दो किलो तक के सांप की कीमत तीन लाख तक होती है.एसटीएफ ने बरामद किये गए सांपो की कीमत 55 लाख रु तक होने का दावा किया है.

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com