ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर राहुल गांधी को गफलत हुई : कांग्रेस

इंदौर : पनामा पेपर्स के गलत बयान पर राहुल गाँधी फंस गए है. कार्तिकेय चौहान ने मंगलवार को राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का एक मामला दायर किया है .  दरअसल, राहुल ने एक रैली में आरोप लगाया था कि पनामा पेपर्स प्रकरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का नाम है. बाद में राहुल गाँधी ने माफ़ी तो नहीं मांगी हां ये जरूर कहा कि वे कन्फ्यूज हो गए थे .कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नामों के बीच ‘‘गफलत'' इसलिए हुई कि उन दोनों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और राहुल इन दोनों चुनावी राज्यों तथा राजस्थान का लगातार दौरा कर रहे हैं..कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं और तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री ‘‘भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का'' सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो यह कह दिया था कि संत कबीर, गुरु नानकदेव और बाबा गोरखनाथ ने एक साथ बैठकर आध्यात्मिक चर्चा की थी, जबकि ये तीनों अलग-अलग सदी के थे.

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com