ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली पहले चरण के लोक सभा चुनाव मे कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदान                बुरहानपुर : दोस्त को बचाने में दूसरा बच्चा भी डैम में डूबा दोनों की मौत |                इंदौर : 11वीं के छात्र की बाइक कार से टकराई थी, पिता के डर से जहर खाकर दी जान |                मंदसौर : नारकोटिक्स विंग इंस्पेक्टर संजीव सिंह का शव बायपास पर कार में मिला |                बैतूल : पत्नी ने मैसेज कर कहा मैं सुसाइड कर लूंगी, तो पति ने ही लगा ली फांसी |                रीवा : कंपनी के 17 लाख रु. गबन किए तो युवक को बनाया बंधक |                मैहर : इलेक्ट्रानिक शॉप में स्टेट टैक्स एईबी की दबिश, दस्तावेज़ खंगाले |                  
क्या यही है शिवराज मामा का सुशासन मॉडल ?- प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका

 भोपाल- सोमवार को भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कन्वेनर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता में आरटीआई कार्यकर्ता मनोज त्रिपाठी की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी मौत जिन परिस्थितियों में हुई है वो संदिग्ध है.उनकी हत्या हुई है और शक कि सुई पूरी तरह से भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के ऊपर है. क्योकि मनोज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग में रामेशवर शर्मा के खिलाफ अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की थी. यहाँ तक कि पुलिस भी मामले को दबाने में लगी हुई है और मनोज की मौत को दूसरे ही एंगल से देख रही है. पुलिस का कहना है कि मनोज ने शराब पी रखी थी और पत्नी से झगड़ते हुए वे छत से नीचे गिर गए.जब लोकजंग ने प्रियंका से पूछा कि क्या सत्ता में आने पर कांग्रेस मामले की जांच सीबीआई से कराए गई . तो प्रियंका ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मामले की पूरी निष्पक्ष जांच कराई जायेगी और अपराधी को सजा मिलेगी.ये वही रामेशवर शर्मा है जिन्होंने कहा था कि अपनी मौत से ज्यादा मुझसे डरो....और ये भी कि कांग्रेस नेता रावण की औलादे है और असली किसान कभी नहीं मरता है....जो मरते है वे लोभी है वे पैसे के लालच में आत्महत्या करते है.     प्रियंका ने भाजपा के राज में महिलाओं और बच्चियों को भी असुरक्षित बताया और कहा कि खुद भाजपा और संघ से जुड़े लोग ही इनका शोषण कर रहे है.भाजपा खुद को महिलाओं और बच्चियों का हितैषी बताती है, खुद मुख्यमंत्री शिवराज अपने को मामा कहते है, लेकिन अपनी बहनो और भांजियों की सुरक्षा करने में वे पूरी तरह से नाकाम है. नतीजन आज एमपी महिला उत्पीड़न के मामले में पूरे देश में अव्वल है. विदिशा में एक 22 साल की युवती ने संघ कार्यकर्त्ता डॉ.पीयूष सक्सेना के खिलाफ यौन शोषण का प्रकरण दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आठ साल से पियूष उसका दैहिक शोषण कर रहा है. यानि चौदह साल की उम्र से पीड़िता का शोषण किया जा रहा था. पाक्सो एक्ट लगने के बाद भी इस व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. ठीक उसी तरह जैसे यूपी में इनके विधायक पर पाक्सो एक्ट लगने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई. कारण साफ है इन्हे सरकार का सपोर्ट जो मिल रहा है.खुद भाजपा के नेता महिलाओं पर अपमान जनक बयान देते है. 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com