ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : अड़ूपुरा स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षक और शिक्षिका में चलीं चप्पलें और गाली-गलौज हुई |                शिवपुरी : नाले किनारे बैठे युवक को मगरमच्छ ने दबोचा, एक हाथ चबाया |                बीना : डूब रहीं तीन लड़कियों को बचाने 61 साल के शिक्षक नाले में कूदे, दो को बचाया एक की मौत |                दतिया : मेले में विवाद के दौरान पड़ोसी गांव के तीन लोगों ने 13 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर डाली                  
(लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही) सहायक आयुक्त तीन दिन की रिमांड पर, लॉकर से मिले तेरह लाख के जेवर

इंदौर. लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने जनजाति कार्य विभाग खरगोन की सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर को इंदौर के पास रिश्वत के 1.60 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। वे खरगोन में किसी से रिश्वत लेने के बाद कार से इंदौर आ रही थीं।  मुखबिर से मिली सूचना के बाद  लोकायुक्त पुलिस इंदौर हरकत में आई, तभी यह भी पता चला कि वह रिश्वत की राशि लेकर कार में इंदौर की ओर आ रही हैं। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। इंदौर के नजदीक मानपुर टोल नाके के पास महू से लगे किशनगंज थाना प्रभारी ने चार पहिया वाहनों की चैकिंग शुरू की।गुरुवार शाम जैसे ही सहायक आयुक्त डामोर की कार वहां पहुंची किशनगंज टीआई ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो डामोर के बैग में से एक लाख 60 हजार रुपए रखे मिले। पूछताछ में वे यह नहीं बता सकीं कि उनके पास यह  पैसे कहां से आए थे। बाद में पुलिस ने लोकायुक्त पुलिस को सूचित किया। गुरुवार शाम जैसे ही सहायक आयुक्त डामोर की कार वहां पहुंची किशनगंज टीआई ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो डामोर के बैग में से एक लाख 60 हजार रुपए रखे मिले। पूछताछ में वे यह नहीं बता सकीं कि उनके पास यह  पैसे कहां से आए थे। बाद में पुलिस ने लोकायुक्त पुलिस को सूचित किया।तलाशी के दौरान उनके लॉकर से 13  लाख के जेवर मिले है.उन्हें तीन दिन की रिमांड पर रखा गया है. सहायक आयुक्त डामोर के पति शासकीय बालक उमा विद्यालय सैलाना में व्याख्याता है, जबकि एक बेटा डॉ. विजेंद्र डामोर रतलाम मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है। दूसरा बेटा जयंत उज्जैन में सब इंस्पेक्टर हैं। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com