कर्णप्रयाग- पंचबद्री में शामिल आदिबद्री नाथ धाम के कपाट रविवार को एक माह के लिए बंद कर दिए गये है. इससे पूर्व बड़ी संख्या में लोगो ने भगवान् के श्रृंगार दर्शन किये. कपाट बंदी के मौके पर मंदिर परिसर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही.पौराणिक परंपरा के अनुसार अब मंदिर के कपाट एक माह बाद मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को खोले जायेंगे. कपाट बंद होने से पूर्व भगवान् आदिबद्री को कड़ाह भोग लगाया गया. इसके बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष विजयेश नवानी व् सचिव गैणा रावत ने पंच्जवाला आरती कर भगवान् के पीट वस्त्र और मुकुट उतारे.दर्शन के बाद उन्हें धृत कंबल ओढ़ाया गया. फिर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए.
|