भोपाल मध्य प्रदेश राज्य आधिवक्ता परिषद जबलपुर दूयारा जिला बार एसोसिएशन भोपाल के होने वाले 4 अप्रेल के चुनाव के लिए मंत्रालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं राज्य अधिवक्ता परिषद के सागर से सदस्य राजेश कुमार पाण्ड्य एवं मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सचिव मोहमद्द महबूब अंसारी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है
श्री संजय गुप्ता इससे पूर्व भी वर्ष 2014 -16 एवं 2017 -19 के दिवार्षिक चुनाव मे पर्यवेक्षक रेह चुके है।
|