मौनी रॉय के फैंस के लिए खुशखबरी ‘नागिन पार्ट 3’ मे नज़र आ सकती है मौनी रॉय। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही मे इंस्ट्रग्राम मे पोस्ट करके हिंट दी है। सिरियल नागिन मे मौनी रॉय को लोगो ने काफी पसंद किया था, यही कारण है कि शायद एकता कपूर फिर से मौनी रॉय को नागिन 3 के लिए कास्ट करने के विचार मे हैं, अब यह खबर सच है या नहीं, यह तो हमे कुछ समय मे पता चल ही जाएगा, लेकिन अगर ऐसा है तो यह मौनी के फैंस के लिए काफी खुश करने वाली खबर होंगी।
|