मेलबर्न। काफी अडचनों के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जनवरी 2020 मे ही भारत दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जायेगे। दरअसल सीए चाहता था कि भारत इस दौरे की तारीख थोड़ी आगे बड़ा दे। क्योकि अगले साल इसी वक्त पर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलेंड के खिलाफ चैपल-हेडली सीरीज भी खेलनी हैं। इस पर बात भारत की सहमति न मिलने पर, सीए मे भारत मे हो रहे वुमन टी20 चैलेंज मे भी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को नहीं भेजा, और मंगलवार को ब्यान जारी करते हुये कहा कि- भारत दौरा जनवरी मे ही होगा।
|