न्यूयोर्क मे अपना इलाज करा रहे ॠषि कपूर से मिलने पहुँच दीपिका पादुकोण। मेट गाला इवेंट मे शामिल होने के लिए न्यूयोर्क गई दीपिका इवेंट के बाद ॠषि कपूर से मिली। इस मुलाक़ात कि फोटो को नीतू कपूर ने इंस्ट्रग्राम पर शेयर करते हुये लिखा......दीपिका के साथ शाम बहुत मजेदार रही।
दीपु के फैंस ने नीति को ट्रोल करते हुए, एक यूजर ने लिखा कि जब दीपु आरके रणवीर कपूर के गर्ल फ्रेंड थी तब आपको दीपू पसंद नहीं थी नीतू आंटी।
तो वही दूसरी यूजर ने कामेंट किया...... ‘उसे बहू के रूप मे एक्सेप्ट नहीं कर सकी, अब उसी के साथ शाम मजेदार लग रही हैं।