ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली पहले चरण के लोक सभा चुनाव मे कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदान                बुरहानपुर : दोस्त को बचाने में दूसरा बच्चा भी डैम में डूबा दोनों की मौत |                इंदौर : 11वीं के छात्र की बाइक कार से टकराई थी, पिता के डर से जहर खाकर दी जान |                मंदसौर : नारकोटिक्स विंग इंस्पेक्टर संजीव सिंह का शव बायपास पर कार में मिला |                बैतूल : पत्नी ने मैसेज कर कहा मैं सुसाइड कर लूंगी, तो पति ने ही लगा ली फांसी |                रीवा : कंपनी के 17 लाख रु. गबन किए तो युवक को बनाया बंधक |                मैहर : इलेक्ट्रानिक शॉप में स्टेट टैक्स एईबी की दबिश, दस्तावेज़ खंगाले |                  
एसडीएम को कुचलने का प्रयास किया।

पन्ना। एसडीएम आयुषी जैन को डंपर से कुचलने कि कोशिश कि, वही कुछ देर मे ट्रक मालिक अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे उनके कब्जे से ट्रक छीन कर ले गए, साथ ही उन्हे धमकी भी दी। एसडीएम आयुषी जैन कि शिकायत पर अजयगढ़ थाना मे वारदात के करीब 2 घंटे बाद शाम को 7 बजे भारत मिलन पांडे के खिलाफ केस  दर्ज किया गया। आयुषी जैन का कहना है कि पुलिस अपना काम सही से नहीं कर रही है। सूचना करने के भी देरी से पहुंची। ओर ट्रक और रेत को जब्त नहीं किया। दरअसल, गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे एसडीएम आयुषी जैन किसी सरकारी काम से माधौंगंज से करतल रोड पर अपने वाहन से जा रही थी। माधौंगंज और पेट्रोल पंप के पहले उनके वाहन को रेत से भरा डंपर क्रॉस करते निकल गया। एसडीएम ने उसे रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रुका। एसडीएम ने अपने वाहन को डंपर के पीछे लगा दिया। और माधौंगंज वन बैरियर पर उन्होने अपना वाहन डंपर के आगे लगा कर उसे रोका तो ड्रावर ने एसडीएम के वाहन को टक्कर मरनी चाही। लेकिन एसडीएम के ड्रावर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। तभी 1 मिनट बाद अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे आया और बोला यह है कागजात ,में डंपर ले जा रहा हूँ। भारत मिलन ने अपने निवास के पास कैंपस मे जाकर डंपर खाली कर दिया। एसडीएम कि शिकायत पर एसपी के निर्देश पर अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने का कहा हैं।

वही जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे ने इस मामले को बेबुनियादी बताया।  

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com