भोपाल।(सुलेखा सिंगोरिया) रिश्वत लेते हुये पुलिस ने पटवारी रामविलास वर्मा को गिरफ्तार किया। बैरसिया इलाके के ग्राम दुपाडिया मे कॉंग्रेस नेता मुनव्वर कौसर का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप 1250 वर्ग मीटर मे हैं, लेकिन उनके नाम पर डायवर्सन छह एकड़ जमीन का हो गया था। उसमे सुधार करने के लिए पेट्रोल पंप के मैनेजर नफीस खान ने आवेदन दिया था। इसमे सुधार करने बदले मे पटवारी रामविलास ने पाँच हज़ार रूपय की रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच मे तीन हज़ार मे सौदा तय हुआ। उसके बाद नफीस ने मामले कि शिकायत एसपी लोकयुक्त भोपाल से की थी। पटवारी ने नफीस को रकम लेकर पैसे लेकर हुजूर तहसील के दफ्तर शाम मे बुलाया था। नफीस ने जैसे ही तीन हजार रूपय पटवारी को दिये, और उसने पैसे लेकर काले रंग के बैग मे रखे। पुलिस ने बैग समेत पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हालाकी बाद मे मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
|