ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : भोपाल मे आज भाजपा के पक्ष मे मोदी जी का रोड शो |                 भोपाल : एमपी बोर्ड की परीक्षा मे 81 प्रतिशत बच्चे पास |                यवतमार्ग : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गठकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे |                नई दिल्ली : केजरीवाल को पहली बार जेल में दी गई इंसुलिन |                महू : पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में घायल तीसरे युवक की भी मौत |                उज्जैन : मोबाइल पर व्यापारी को फर्जी अरेस्ट ऑर्डर भेजकर दो करोड़ रु. ठगे |                इटारसी : दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का आरोपी सौतेली मां का नाबालिग बेटा निकला |                छिंदवाड़ा : जनरेटर चालू करते समय लगा करंट दो भाइयों की मौत |                जबलपुर : पति के मना करने पर भी कोर्ट से भाई के लिए बहन को किडनी देने की मंजूरी मिली |                  
निगम कि भूल-भुलैया मे, ईद के दिन पानी के लिए तरसे लोग....

भोपाल। (सुलेखा सिंगोरिया)राजधानी के कई इलाको मे लोग पानी से परेशान हो रहे हैं ईद के दिन पुराने शहर के कई इलाको मे पानी नहीं आया। नतीजा- 23 से अधिक कालोनिया की 50 हजार आबादी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। दरअसल, इब्राहिमपुरा की पानी की टंकी से पुराने शहर के इलाको मे पाने सप्लाई होता हैं। सुबह 8 बजे तक यह टंकी खाली थी। इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद ने नगर अमले को सूचना दी। अमला सक्रिय तो हुआ लेकिन तब तक लोग पानी से परेशान हो चुके थे। इसके बाद कुछ इलाको मे पानी आया, तो लेकिन सिर्फ 15-20 मिनट के लिए। जहां ज्यादा पानी की कमी थी वहाँ पर निगम वालों ने टैंकरो के द्वारा पानी भेजा। लेकिन पानी गंदा और बदबूदार था। ऐसे मे अधिकांश लोगो ने पानी लिया ही नहीं। पुराने शहर के वार्ड 19, 20 और 21 के इलाको मे इब्राहिमपुरा की चटोरी गली के पास स्थित लाख लीटर टंकी से पानी सप्लाई किया जाता हैं। यह टंकी पहले बड़े तालाब से भरवाई जाती थी। लेकिन अब बड़े तालाब मे भी पानी की कमी के कारण अब इसे कोलार और नर्मदा लाइन से भरा जा रहा हैं। सोमवार को कोलार फिल्टर प्लांट पर हुई शटडाउन के कारण पानी का प्रेशर कम हुआ था। इसका असर यह हुआ कि टंकी रात मे नहीं भर पाई।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com