ब्रेकिंग न्यूज़ सतना : ढाई साल की बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी दो घंटे बाद ही गिरफ्तार |                भोपाल : एक्सीडेंट की चोट से परेशान युवक बड़े तालाब में कूदा, मौत |                अमृतसर : चारपाई से बांधकर गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया |                सोनीपत : प्यार में अंधी मां ने प्रेमी संग मिलकर पांच साल की बेटी को पीट पीटकर मार डाला |                मुरैना : स्कूल बस ने तीन साल की मासूम को कुचला |                खुरई : हेलमेट नहीं पहना था, अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन की मौत |                बड़वानी : ट्रक नाली में गिरा दबने से ड्राइवर व हेल्पर की मौत |                विदिशा : बुजुर्ग को बेटे ने मारपीट कर घर से निकाला |                  
कोचिंग संचालको को दी गई समय सीमा पूरी होने पर भी कोई जांच नहीं।

भोपाल।(सुलेखा सिंगोरिया) सूरत मे हुए हादसे के बाद राजधानी की कोचिंगो मे बच्चो कि सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम है या नहीं, इसके लिए संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश पर 16 सदस्यीय चार टीमों ने शहर कि 200 से ज़्यादा कोचिंग ओर 150 से ज़्यादा हॉस्टल कि जांच कारवाई थी। जांच के चलते इस कोचिंग संचालको को नोटिस देकर पुख्ता इंतेजामात करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। उसकी मियाद पूरी हो चुकी हैं। लेकिन क्या वहाँ पर व्यवस्थाये दुरुस्त हुई है या नहीं, इसकी जांच-पड़ताल एक भी अधिकारी ने नहीं की। यानी सिर्फ नोटिस देकर ही जिला प्रशासन के अमले ने अपनी ड्यूटी पूरी कर ली हैं।

चार कोचिंग संचालको के जवाब......इंतेजाम कर लिए हैं।  

शहर की चार कोचिंग संचालको ने प्रशासन को शपथ पत्र पेश कर जवाब दिया, कि नियमानुसार आग बुझाने के इंतेजाम कर लिए हैं। चूंकि कोचिंग संस्थान किराए कि बिंल्डिंग मे चल रही हैं, इसलिए इमरजेंसी गेट कि व्यवस्था अलग से नहीं कर सकते हैं। लेकिन बाकी कि जरूरी व्यवस्थाए कि जा रही हैं। बच्चो को भी अवेयर कर रहे हैं।

एडीएम नार्थ, सतीश कुमार शर्मा...... सभी कोचिंग कि जांच कर ली गई हैं। कोचिंग संचालको को अभी नोटिस दे रहे हैं। इसके के लिए सीमा निर्धारित कि गई हैं। इसके बाद भी यदि कोई नियमो का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com