ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
कमलनाथ के मंत्री को नहीं मालूम कहाँ बैठना है

भोपाल/सीहोर। सीहोर तहसील कार्यालय कि लगातार मिल रही शिकायतों कि जांच के लिए मंगलवार को परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत बिना सूचना दिये पहुँच गए। और जाकर सीध तहसीलदार की कुर्सी पर बैठ गए। वे भूल गए की तहसीलदार डायस पर बैठने के दौरान एक न्यायालय की तरह काम करते हैं। मंत्री के साथ आए अफ़सरो ने जांच शुरू फाइलों कि तो कई खामिया सामने आई। सूचना मिलते ही कलेक्टर अजय गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। फाइलों, आवेदनो कि बेहाल हालत देख कर मंत्री को गुस्सा आआ गया तहसील कार्यालय मे अनियमितताओ और लापरवाही पर तहसीलदार सुधीर कुशवाह को तुरंत सस्पेंड कर, सस्पेंड कि सूचना कमिश्नर को भेज दी। तहसीलदार ने नाराज मंत्री को मनाने के लिए उनकी कार के पास जाकर उनसे बात करने कि कोशिश कि लेकिन कुछ नहीं हुआ। वही भोपाल मे राजस्व मंत्री अधिकारी संघ ने हड़ताल कि धमकी दे दी। संघ के प्रांताध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यही तहसीलदार को सस्पेंड किया गया तो आंदोलन होगा।

मंत्री पर कानून के उल्लंघन का आरोप-  

गोविंद राजपूत सीधा जाकर तहसीलदार की कुर्सी पर बैठ गए। वे भूल गए की तहसीलदार डायस पर बैठने के दौरान एक न्यायालय की तरह काम करते हैं। साथ ओएसडी कमल नागर भी बैठ गए जबकि वो खुद राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने मंत्री पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगा दिया। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com