मुंबई। पत्रकार जस्टिन राव और कंगना रनोट के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जहां एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया नाम की संस्था ने एक लेटर जारी कर कंगना का बायकॉट करने का ऐलान किया, तो वहीं अब खुद कंगना ने अपने बैन की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है, "मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मुझे बैन कर दो। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम्हारे घर का चूल्हा जले।" कंगना ने यह निशाना मीडिया के एक वर्ग विशष साधा। मीडिया को लेकर कंगना ने कहा, "अच्छे लोगों के साथ बुरे लोग भी होते हैं. मीडिया ने जितना मुझे प्रोत्साहित किया है, प्रेरित किया है, इतने अच्छे सलाहकार इतने अच्छे दोस्त जो मुझे मीडिया में मिले हैं, मैं कहूंगी कहीं न कहीं मेरी सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ हैं. मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी। कंगना ने आगे कहा, "एक सेक्शन मीडिया का है। जो हमारे देश में दीमक की तरह लगा हुआ है, और धीरे-धीरे करके उसकी गरिमा को, उसकी अस्मिता को देश की इंटीग्रिटी को देश की एकता को आए दिन अटैक करता रहता है। आए दिन झूठी अफवाहें फैलाते रहते हैं। अपने गंदे-भद्दे विचार, देशद्रोही के विचार खुलकर सबके सामने रखते हैं। इनके खिलाफ हमारे संविधान में न किसी तरह का कोई हर्जाना है और न ही कोई सजा है।"
|