ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
विधानसभा में कमलनाथ ने कहा- उदधोगपतियों से हाल-चाल पूछने पर उन्होने जवाब दिया, अधिकारी तो ठीक हैं, पटवारी से बचाइए।

भोपाल।(सुलेखा सिंगोरिया) विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि देश में उद्योगों के लिए अच्छा वातावरण बनाने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार किए जाने चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि एक उद्योगपति मेरे पास आए तो उनसे पूछा कि सब ठीक तो चल रहा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर व अन्य अधिकारी तो अच्छे हैं, लेकिन हमें पटवारी से बचाइए। वे पटवारी से दुखी थे। इस पर सीएम ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता नौजवान हैं। उन्हें रोजगार प्रस्तुत कराना है और इसी को ध्यान में रखकर सरकार नीतियां बना रही है। मप्र को ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का बड़ा केंद्र बनाएंगे। इस संबंध में मैंने एक प्रमुख कंपनी के चेयरमैन से चर्चा की है। हम ऐसी कंपनियों पर ध्यान देंगे, जो ज्यादा युवाओं को रोजगार देंगी। चीन की कंपनी ने इसमें रुचि दिखाई है। उनके प्रतिनिधियों को तत्काल आमंत्रित किया है। प्रदेश में बिजली स्टोरेज के क्षेत्र में भी रोजगार कि अपार संभावनाएं हैं। हम इस क्षेत्र में देश में लीड करेंगे। सीएम ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में देश में जो इन्वेस्टमेंट हुआ, उसमें मप्र का हिस्सा बहुत कम है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से मप्र को लाभ हुआ है। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com