ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
चोरी के शक के चलते भीड़ ने ली तीन लोगो की जान।

बिहार/छपरा। चोरी के शक के चलते बिहार जिले मे भीड़ ने तीन लोगो को पीठ-पीठ कर मार डाला। पिथौरी गांव के नंदलाल टोला मे हुई एक घटना जहां गांव वालों का कहना है कि तीनों चोर तड़के भीखारी राम के बाड़े में घुसे थे। दो बकरी चोरी कर चुके थे। उसके बाद एक भैंस खोल कर गाड़ी पर लादने लगे। तभी भैंस ने एक चोर को मारकर जख्मी कर दिया। वह चिल्लाने लगा। इस पर जमा हुए लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। उसके बाद तीनों के हाथ-पैर बांध दिया और बेरहमी से लाठी-डंडे और रॉड से पिटाई की जिसके चलते दो की मौके पर ही मौत हो गई, और एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में हमला करने वाले और मृतको के परिवारो के बीच संघर्ष हो गया। मृतको के परिवार वालो ने चोरी के आरोप को गलत बताया है। मृतको के परिवार वालो का कहना है कि तीनो शौच के लिए गए थे। लेकिन उन पर चोरी का गलत आरोप लगाकर उनकी जान ली गई हैं। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतको के परिजनो ने पोस्टमार्टम के लिए शव पहुंचने पर अस्पताल में भी हंगामा किया। पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। डीएसपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मोब लिंचिंग की उस तरह की घटना नहीं है जैसी कि सुनने में आती हैं। जिस मवेशी की चोरी की बात कही जा रही है, वह भैंस है। साथ ही हमला करने वाले ओर मृतक एक ही वर्ग के हैं। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com