मुंबई। हाल ही मे अपनी फिल्म कबीर सिंह के ग्रांड सक्सेस के बाद की से शाहिद कपूर काफी खुश हैं। इस सफलता को भुनाते हुए उन्होंने फीस बढ़ाकर 40 करोड़ कर दी है। पहले चर्चा थी कि एक्टर फीस बढ़ाकर 30 करोड़ कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने उम्मीद से ज्यादा अपनी फीस में इजाफा किया है। अब तक वो एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ चार्ज करते थे। सुनने मे आया हैं की शाहिद एक और तेलुगु फिल्म जर्सी के लिए अप्रोच किया गया। शाहिद ने इस फिल्म के लिए 40 करोड़ फीस मांगी है। जर्सी एक क्रिकेटर की कहानी है, जो क्रिकेट टीम में अपनी जगह दोबारा बनाने के लिए स्ट्रगल करता है। ये एक इमोशनल स्टोरी है। तेलुगु में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। साथ ही फिल्म क्रिटिक्स से भी इसे काफी सराहना मिली थी। अगर मेकर्स शाहिद की डिमांड मान लेते हैं तो शाहिद की ये दूसरी तेलुगु हिंदी रिमेक फिल्म होगी।
|