ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात : ट्रक और कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत |                हैदराबाद : ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दो किमी तक घसीटा, बाइकर ने ट्रक से लटककर बचाई जान |                 महू : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत |                शिवपुरी : जमीन बेचने से नाराज दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर शव खंडहर में फेंका |                सतना : पत्नी के सामने चाकू से कर दी युवक की हत्या |                भिंड : प्रदेश के हाइवे पर यूपी के कलेक्टर का ‘बैरियर’ नया पुल बनने तक ट्रैफिक बंद |                रायसेन : एसडीएम की कार के ड्राइवर ने ऑटो में मारा कट, एक की मौत, सात लोग घायल |                भोपाल : 10वीं की छात्रा को 49 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार |                  
लोकायुक्त ने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।

भोपाल(सुलेखा सिंगोरिया) बिजली कंपनी मे जूनियर इंजीनियर की पद पर काम कर रहे शैलेष चतुर्वेदी को लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को बिठठन मार्केट रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। गवर्नमेंट कांट्रेक्टर आशुतोष दुबे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उनके द्वारा मॉडल हाउस का निर्माण किया गया था। बिजली कंपनी को 18 लाख का भुगतान करना था। इसके बदले शैलेष द्वारा तीन लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी। बुधवार को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपए देना तय हुआ था। शैलेष ने शाम 5 बजे आशुतोष को बिट्टन मार्केट बुलाया था। यहां जैसे ही आशुतोष ने रिश्वत के 30 हजार रुपए दिए वैसे ही टीम ने शैलेष को घेर लिया।  लोकायुक्त टीम को देखकर शैलेष ने 30 हजार रुपए सड़क पर ही फेंक दिए और कार से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। सड़क पर बिखरे नोट तुरंत टीम ने इकट्ठा किए। यह नजारा देखने लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से कुछ देर ट्रैफिक प्रभावित हुआ। 

इसके बाद लोकायुक्त टीम ने आराधना नगर स्थित शैलेष चतुर्वेदी के  घर सर्चिंग की। इसमें सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार रोड स्थित एक मकान के कागजात मिले, जिसमें अपनाघर के नाम से वृद्धाश्रम संचालित है। टीम को छह लाख रुपए नकद और कुछ जेवरात मिले हैं। उनका इकलौता बेटा अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। शैलेष के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मुचलके पर रिहा कर दिया गया। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com