ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : कैंसर सर्वाइवर रहे शिक्षक की ब्रेन डेड के बाद दोनों किडनियां डोनेट |                बीना : घुमाने के बहाने ले जाकर चाचा ने कर दी भतीजी की गला रेतकर हत्या |                 इंदौर : जहां मूंछ पर ताव देकर ट्रैफिक कांस्टेबल पर हाथ उठाया, वहीं गिड़गिड़ाकर मांगी माफी |                मुरैना : ताऊ के बेटे ने लगाई फांसी, कफन लेने गए भाई की हार्ट अटैक हुई से मौत |                उज्जैन : आंध्रप्रदेश के सात श्रद्धालुओं को 14 हज़ार रु. में दिए भस्मआरती के फर्जी टिकट |                  
अज्ञात ने सतना के कलेक्टर के नाम से फेक फेसबुक आईडी बना कर की 20 हजार की ठगी।

सतना। फेसबुक पर सरकारी कर्मचारी के नाम पर एक अज्ञात बदमाश ने की 20 हजार की ठगी। जी हाँ, अगर आप भी फेसबुक यूजर है तो सावधान हो जाए, क्योकि अपने साथ भी ऐसा कुछ घट सकता हैं। दरअसल, सतना के कलेक्टर डॉ॰ सतेंद्र सिंह की फेक आईडी बना कर उनके एक मित्र से 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह 6 बजे कलेक्टर डॉ॰ सिंह के पास उनके ग्वालियर के एक अधिवक्ता मित्र जीतेन्द्र कुशवाहा का फोन आया कि उनके खाते में ट्रांसफर की गई 20 हजार रुपए की राशि कन्फर्म हो गई है या नहीं? ये सुनकर कलेक्टर हैरत में रह गए। फिर पूरी बात सुनकर पता चला कि किसी ने फेसबुक पर उनकी फेक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए पैसे की मांग की है। इसके बाद डॉ॰ सिंह ने फौरन अपने फेसबुक अकाउंट पर मैसेज पोस्ट कर सभी को आगाह किया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। कोई भी  इस ठग के झांसे में नहीं आए। मामला सामने आने के बाद एसपी रियाज इकबाल ने एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी को जांच सौंपी और साइबर सेल को सक्रिय कर दिया। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच यहां के लीड बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक की उस ब्रांच को खोज निकाला है, जिस खाते में ठगी की रकम जमा कराई गई थी। ये बैंक अकाउंट झारखंड स्थित सिंहभूमि (जमदेशपुर) निवासी पुष्पाकर आर्या के नाम पर है। खाते में महज 142 रुपए शेष हैं। बाकी की रकम निकाल ली गई हैं।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com