ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
शहर काजी ने ईदुज्जुहा पर्व पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों को साफ-सफाई की दी सख्त हिदायत।

भोपाल। मुस्लिम समाज ईदुज्जुहा का पर्व 12 अगस्त को मनाएंगी तो वही दाऊदी बोहरा समाज एक दिन पहले 11 अगास्त को ईदुज्जुहा का पर्व मनाएंगी। शहर काजी सै. मुश्ताक अली नदवी ने सभी से शहर की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने को कहा है। खास तौर पर उन्होंने ईदुज्जुहा पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने अपील की है कि सभी अनुयायी ईद के त्यौहार के दौरान ऐसी कोई क्रिया न करें, जिससे अन्य धर्म और समाज के लोगों के लिए वह परेशानी का सबब बने। शहर काजी सै. नदवी ने यह अपील शुक्रवार को मोती मस्जिद में जुमा की नमाज अदा कराने से पहले ईदुज्जुहा पर दिए अपने बयान में की। इस दौरान उन्होंने कुरआन और हदीस की रोशनी में इस बात का जिक्र किया कि इस्लाम में पाकीजगी (सफाई) को आधे ईमान का दर्जा दिया गया है। हमें अपने घर और आसपास के इलाके को भी साफ रखने की पहल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद पर की जाने वाली कुर्बानी के वक्त ख्याल रखें कि बकरे या भेड़ से निकलने वाली अनुपयोगी चीजों को ऐसी जगह न फेंकें, जिससे गंदगी फैले और लोगों को इससे परेशानी हो। दाऊदी समाज के मुर्तजा आली ने बाते की 11 अगास्त को ईदुज्जुहा पर अलीगंज, मालीपुरा, पुराना सैफिया कॉलेज, नूरमहल व करोंद बुढ़ानी कॉलोनी आदि स्थानो की मस्जिदों मे फजिर के बाद ईद की वेशेष नमाज व दुआ की जाएंगी। आमिल शेख ताहिर अलीगंज मस्जिद मे नमाज अदा कराएंगे।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com