ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : भोपाल मे आज भाजपा के पक्ष मे मोदी जी का रोड शो |                 भोपाल : एमपी बोर्ड की परीक्षा मे 81 प्रतिशत बच्चे पास |                यवतमार्ग : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गठकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे |                नई दिल्ली : केजरीवाल को पहली बार जेल में दी गई इंसुलिन |                महू : पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में घायल तीसरे युवक की भी मौत |                उज्जैन : मोबाइल पर व्यापारी को फर्जी अरेस्ट ऑर्डर भेजकर दो करोड़ रु. ठगे |                इटारसी : दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का आरोपी सौतेली मां का नाबालिग बेटा निकला |                छिंदवाड़ा : जनरेटर चालू करते समय लगा करंट दो भाइयों की मौत |                जबलपुर : पति के मना करने पर भी कोर्ट से भाई के लिए बहन को किडनी देने की मंजूरी मिली |                  
मंत्री जी उपलब्धि बताने आए थे साजिश बताकर चले गए।

भोपाल। कॉंग्रेस भवन हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस मे हुई बिजली गुल। बिजली विभाग की उपलब्धियां बताने पीसीसी में आए ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह पीसीसी मे बिजली गायब हुई, जिस पर सिंह ने कहा कि ऐसे मौके पर बिजली गुल करने में निश्चित रूप से किसी की साजिश है। बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी भी सक्रिय हो गए कि आखिर बिजली क्यों गई? दो मिनट में बिजली बहाल करने के बाद उन्हें किसी ने बताया कि भीम नगर में 11 केवी की लाइन में फॉल्ट हो गया था, इसलिए पीसीसी की बिजली गुल हुई है, लेकिन बिजली विभाग के महकमे को यह पता नहीं चला कि बिजली क्यों गई थी। पहले भी पीसीसी के कई कार्यक्रमों में बिजली जाती रही है, इसलिए सिंह ने भी साफ कह दिया कि बिजली गुल करने में किसी की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। थोड़ी देर बाद ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारवार्ता शुरू कर बताया कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने हमें 47 हजार 400 करोड़ रुपए के घाटे में बिजली कंपनियां सौंपी है। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस भी 32 प्रतिशत था।  

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com