ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
डिटरजेंट दूध के कारोबारी ईश अरोरा पर रासुका की कार्रवाई के आदेश।

भोपाल। दूध मे डिटर्जेंट मिलने के आरोपी राजसंस डेयरी प्रोडक्ट्स प्लांट के संचालक ईश अरोरा पिता जगन्नाथ डंग खिलाफ कलेक्टर कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने रासुका के आदेश जारी होने के बाद आरोपी की तलाश में ईदगाह हिल्स मकान पर दबिश दी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। अशोका गार्डन टीआई उमेश यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में उनको रीवा जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। एक दिन पहले उनके खिलाफ अशोका गार्डन थाने में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र नुनईया ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अशोका गार्डन टीआई उमेश यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि पहले भी दो आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। यह तीसरी कार्रवाई है। अब तक भोपाल में 10 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। 

 सैंपल फेल होने पर दोबारा जांच:  पहली बार सैंपल लेने पर जिन संस्थानों के सैंपल फेल हुए हैं। उन संस्थानों के दोबारा से सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को त्रिलंगा और भेल क्षेत्र की दूध डेयरी और रेस्तरां  से दूध, पनीर और घी के सैंपल लिए गए हैं।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com