ब्रेकिंग न्यूज़ सतना : ढाई साल की बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी दो घंटे बाद ही गिरफ्तार |                भोपाल : एक्सीडेंट की चोट से परेशान युवक बड़े तालाब में कूदा, मौत |                अमृतसर : चारपाई से बांधकर गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया |                सोनीपत : प्यार में अंधी मां ने प्रेमी संग मिलकर पांच साल की बेटी को पीट पीटकर मार डाला |                मुरैना : स्कूल बस ने तीन साल की मासूम को कुचला |                खुरई : हेलमेट नहीं पहना था, अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन की मौत |                बड़वानी : ट्रक नाली में गिरा दबने से ड्राइवर व हेल्पर की मौत |                विदिशा : बुजुर्ग को बेटे ने मारपीट कर घर से निकाला |                  
बंधुआ बच्चे छुड़वाए गए, फैक्ट्री सील, मालिक और ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज।

देवास।(मुर्तजा सैफी) उज्जैन रोड पर स्थित दलिया बनाने की फैक्ट्री पूजा फूड्स में पिछले एक साल से 6 नाबालिग बच्चे बंधुआ मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। समाज सेवी बंटी तोमर को एक बच्चे के दादाजी द्वारा जानकारी मिली की एक उज्जैन रोड पर स्थित फूड फेक्टरी में कुछ बच्चों को साल भर से बंधुवा मजदूर बनाकर काम लिया जा रहा है ना उन्हें वेतन दिया जा रहा है , जब कोइ बच्चा काम पर नही जाता तो ठेकेदार उसे घर से पकड़ लाता है! मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर समाज सेवी बंटी तोमर ने इसकी जानकारी लोकजंग जिला प्रतिनिधि मुर्तजा सैफी को दी । दोनों की संयुक्त कार्येवाही द्वारा कलेक्टर को मामले की सूचना दी गयी और तुरंत कार्यवाही करते हूए, उज्जैन रोड पर स्थित दलिया बनाने की एक फैक्ट्री से दस से बारह वर्ष के 6 बच्चों को चाइल्ड लाईन ने बंधुआ मजदूर के रूप में बंधक बनाकर रखे गए बच्चों को आजाद कराया , वही फैक्ट्री के मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। यह समूची कार्यवाही पुलिस अधीक्षक चंद्रशेार सोलंकी व पुलिस उप अधीक्षक किरण शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण हुई। बच्चों को मुक्त कराने के बाद उन्हें कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के समक्ष लाया गया, जहां पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कलेक्टर ने फैक्ट्री को सील करने के आदेश जारी कर दिये। साथ ही बच्चों के परिजनों को सूचना देकर देवास बुलवाया गया है। फिलहाल बच्चों को चाइल्ड लाइन भेज दिया है।

 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com