ब्रेकिंग न्यूज़ पुणे : भारत गौरव ट्रेन में 90 यात्रियों को फूड पॉइजनिंग |                गुजरात : केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से 24 मजदूर घायल |                खरगोन : पुणे के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने 13 पिस्टल के साथ पकड़ा |                अनूपपुर : कोहरे के कारण ट्रक व मैजिक की भिड़ंत में हुई तीन की मौत |                भोपाल : अटेर में फर्जी मतदान की शिकायत लेकर बीजेपी एक बार फिर चुनाव आयोग पहुंची |                  
मप्र हाईकोर्ट ने आयोग से नियुक्त सूची जारी न करने का नोटिस जारी कर मांगा जबाव।

भोपाल। असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की सूची जारी न करने पर मप्र हाईकोर्ट, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस अंजुली पालो की खंडपीठ ने मप्र लोक सेवा आयोग की सचिव रेणु पंत को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है पूछा है कि अब तक पीएससी की संशोधित चयन सूची क्यों नहीं जारी की गई है? दरअसल, यह मामला असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में सामान्य महिला वर्ग की आरक्षित सीटों पर ओबीसी एवं अन्य आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के चयन से जुड़ा है। भोपाल की डॉ. अमृता द्विवेदी, डॉ. एकता जैन सहित अन्य ने याचिका दायर कर बताया था कि सामान्य प्रशासन विभाग ने एक परिपत्र जारी कर सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 31% आरक्षण तय किया था। पीएससी ने 2017 में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया। इसी साल पीएससी ने अंतिम चयन सूची जारी की। दलील दी गई कि जो चयन सूची जारी की गई, उसमें अनारक्षित वर्ग की महिलाओं का हक मार कर एससी, एसटी और ओबीसी की आवेदकों का चयन कर लिया। हाईकोर्ट ने 26 जून को पीएससी को 15 दिन के भीतर संशोधित चयन सूची जारी करने के निर्देश दिए थे। दो माह बाद भी जब सूची जारी नहीं की गई तो अवमानना याचिका दायर कर जबाव मांगा गया।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com