ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
तेज रफ्तार कार ने आईआईआईटी छात्र को अपनी चपेट मे लिया, मौत।

भोपाल। मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक ठेले को टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे आईआईआईटी के छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। छात्र को जेपी अस्पताल से हमीदिया रैफर किया गया था, जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टीटी नगर थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक काछी मोहल्ला, विदिशा निवासी सनमान सिंह किरार गांव में खेती किसानी करते हैं। उनका 22 वर्षीय बेटा रोहित किरार ट्रिपल आईटी में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था। वह ट्रेन से अप-डाउन करता था। मंगलवार सुबह भी वह कॉलेज आने के लिए विदिशा से भोपाल आया था। सुबह करीब पौने नौ बजे रोहित अपेक्स बैंक तिराहे पर मिनी बस से उतरकर पैदल संस्थान की ओर जा रहा था। इस बीच अपेक्स बैंक तिराहा से माता मंदिर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार (एमपी04-वी-1026) ने गणेश प्रतिमा का ठेला लेकर खड़े महादेव नाम के व्यक्ति को टक्कर मारी। इसके बाद कार ने पैदल जा रहे रोहित को चपेट में ले लिया। रफ्तार इतनी तेज थी कि रोहित उछलकर काफी दूर गिरा, छात्र को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार दीवार से टकराकर रुकी। छात्र को सिर और शरीर में गंभीर चोट आईं थी। महादेव एवं आसपास के दुकानदारों ने रोहित को जेपी अस्पताल पहुंचा, जहां से डॉक्टरों ने उसको हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया। लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश की तो वह झूमाझटकी करने लगा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 



Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com