ब्रेकिंग न्यूज़ सतना : ढाई साल की बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी दो घंटे बाद ही गिरफ्तार |                भोपाल : एक्सीडेंट की चोट से परेशान युवक बड़े तालाब में कूदा, मौत |                अमृतसर : चारपाई से बांधकर गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया |                सोनीपत : प्यार में अंधी मां ने प्रेमी संग मिलकर पांच साल की बेटी को पीट पीटकर मार डाला |                मुरैना : स्कूल बस ने तीन साल की मासूम को कुचला |                खुरई : हेलमेट नहीं पहना था, अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन की मौत |                बड़वानी : ट्रक नाली में गिरा दबने से ड्राइवर व हेल्पर की मौत |                विदिशा : बुजुर्ग को बेटे ने मारपीट कर घर से निकाला |                  
रेलवे क्लर्क की नौकरी के पद के नाम पर महिला ने 12 लोगो के साथ की एक करोड़ रु की ठगी।

भोपाल। रेलवे में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर मिनाल रेसीडेंसी निवासी एक महिला ने 500 से ज्यादा बेरोजगारों से एक करोड़ रुपए भारी रकम ऐंठी। धोखाधड़ी जब सामने आई तब तय समय के बाद भी बेरोजगारों के घर नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर की पुलिस मे शिकायत। दमोह पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अब तक दमोह के 12 बेरोजगारों से रकम ऐंठना कबूल किया है। दरअसल, दमोह के कोतवाली टीआई एचआर पांडे ने बताया कि मिनाल रेसीडेंसी के गेट नंबर 2 के पास रहने वाली ममता रैकवार का भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में आना-जाना था। इसी अस्पताल में दमोह निवासी राजेश चौरसिया अपनी पत्नी राधा का इलाज कराने गए थे। इस बीच ममता से उनकी मुलाकात हो गई तो ममता ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दिया। जिस पर राजेश ने 4 लाख 20 हजार की राशि ममता को दे दी और ए ग्रेड क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन दिया। ममता ने कुछ दिनों बाद नियुक्ति पत्र जारी होने की बात कही। इस बीच राजेश भोपाल से आए और पत्नी राधा, साले हरिओम चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, कपिल चौरसिया, साढू दीपक चौरसिया, भाभी मीनाक्षी चौरसिया की नियुक्ति के लिए भी प्रति व्यक्ति से 4 लाख 20 रुपए की राशि लेकर ममता के पास 29 लाख 40 हजार रुपए जमा करा दिए, लेकिन एक साल में जब किसी का नियुक्ति पत्र नहीं आया तो उन्हें शक हुआ और उसने कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने सर्चिंग चालू की और ममता को भोपाल से गिरफ्तार किया। ममता ने ग्वालियर, दमोह, भोपाल और जबलपुर के 500 से ज्यादा लोगो को बेवकूफ बना कर एक करोड़ की मोटी रकम ऐंठी,जिसमे से दमोह के 12 बेरोजगारों से रकम ऐंठना कबूल किया है। ममता ने कोतवाली में बताया कि यह उसने स्वयं नहीं किया है, बल्कि भोपाल रेलवे मंडल में पदस्थ विजिट ऑफिसर विनीता राव के कहने पर किया है।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com