ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
नेट बैंकिंग के जरिये किया बच्चियो की शिक्षा के सवा करोड़ रु का गबन।

भोपाल। एक बुजुर्ग सदस्य ने गरीब बच्चियों को शिक्षा देने के लिए शुरू किए गए मदरसे के फर्जी दस्तावेज तैयार कर संस्था के करीब सवा करोड़ रु का गबन कर लिया। पड़ताल की तो पता चला कि गबन नेट बैंकिंग के जरिए किया जा रहा था। सदस्यों की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज कर आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया के मुताबिक गबन का आरोप अशोका गार्डन निवासी फरहत अफजल फारूकी (60) पर लगा है। वह मोती मस्जिद स्थित इदारा हयातुल उलूम मदरसे का सदस्य है। कमेटी के पदाधिकारियों ने फारूकी को हयात मार्केट स्थित दुकानों का किराया वसूलने और मदरसे के बैंक अकाउंट को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी थी। फारूकी की अचानक बढ़ती संपत्ति देखकर मदरसे के सदस्याओ को शक हुआ, और खुलासा हुआ कि कमेटी के अकाउंट से सवा करोड़ का गबन किया गया है। सभी ने क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फारूकी की हयात मार्केट में शेरवानी-कुर्ते की दुकान है। टीम को सूचना मिली कि वह सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास खड़ा है। यहां से फारूकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह किया कि आपसी झगड़े में उन्हें फंसाया जा रहा है। फिर गुनाह कबूल लिया। बताया कि खाते से 30 लाख रुपए निकालकर दुकान में खर्च कर दिए। पुलिस ने इस मामले मे मोइनुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com