ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : भोपाल मे आज भाजपा के पक्ष मे मोदी जी का रोड शो |                 भोपाल : एमपी बोर्ड की परीक्षा मे 81 प्रतिशत बच्चे पास |                यवतमार्ग : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गठकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे |                नई दिल्ली : केजरीवाल को पहली बार जेल में दी गई इंसुलिन |                महू : पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में घायल तीसरे युवक की भी मौत |                उज्जैन : मोबाइल पर व्यापारी को फर्जी अरेस्ट ऑर्डर भेजकर दो करोड़ रु. ठगे |                इटारसी : दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का आरोपी सौतेली मां का नाबालिग बेटा निकला |                छिंदवाड़ा : जनरेटर चालू करते समय लगा करंट दो भाइयों की मौत |                जबलपुर : पति के मना करने पर भी कोर्ट से भाई के लिए बहन को किडनी देने की मंजूरी मिली |                  
दो सिपाहियो पर जानलेवा वार करने के आरोप मे विधायक ऐंदल सिंह के पुत्र बंकू कंषाना पर केस दर्ज।

मुरैना। रास्ते मे कार लगा दो सिपाहियो को रोककर बंधक बनाना, और जमकर की मारपीट। बंकू कंषाना के खिलाफ केड दर्ज।

दरअसल, धौलपुर के सागरपाड़ा थाने में पदस्थ सिपाही विजय पाल व हरिओम सोमवार शाम 6 बजे अपनी निजी बाइक से सैर पर निकले थे। 10 बजे चंबल राजघाट पुल से होकर अल्लाबेली तक सैर करने के बाद दोनों लौट रहे थे। राजघाट पुल पर पीछे से आई बिना नंबर की सफेद कार रास्ते मे अड़ाकर 8-10 लोगों ने उन्हे रोका और बीहड़ में बंधक बनाकर बेल्टों से मार-मार अधमरा कर दिया। इसके सिपाहियों को बीहड़ों में छोड़कर भाग गए। घटना के बाद सिपाही किसी तरह मुरैना के अजीतपुरा गांव पहुंचे, जहां से लोगो की मदद से उन्होंने धौलपुर सूचना दी। घायल सिपाहियो को धौलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों घायल सिपाहियों का आरोप है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक ऐदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना से मोबाइल पर स्पीकर ऑन कर कहा - हमने इन दोनों को पकड़ लिया है। तब विधायक के बेटे ने हमें मारते हुए ग्वालियर लाने के लिए कहा था। धौलपुर,एसपी,मृदुल कच्छावा ने बताया कि सिपाहियों  को पीटने वाले सभी आरोपी बजरी (रेत) के अवैध उत्खनन में लिप्त हैं। 13-14 लोगों की पहचान हो चुकी है। सुमावली विधायक ऐंदल सिंह के बेटे सहित 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी करेंगे।

 

 

विधायक ऐंदल सिंह के पुत्र,बंकू कंषाना- बंकू कंषाना ने खुद को बेकशूर बताते हुए कहा कि मेरा कोई ताल्लुक नहीं है। मैं शाम 7 बजे से रात 11.30 बजे तक उस दिन ग्वालियर में था। इसके बावजूद भी पुलिस मेरे दोनों मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाकर सत्यता की जांच कर सकती है। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com