ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
विभागो की पूर्ण जानकारी नहीं होने पर मंत्रियो का फेरबदल करेंगे कमलनाथ।

भोपाल। मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ ने मंत्रियो के विभागो की जानकारी लेकर कार्य प्रदर्शन के आधार पर उनके विभागो मे फेरबदल करने का विचार बना लिया हैं। 21 अक्टूबर के बाद यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभी उनके विभागों में मंत्रिमंडल में छह पद रिक्त हैं। सभी मंत्रियों के कार्य प्रदर्शन के आधार पर कटौती होगी। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग से ऐसे मंत्रियों का ब्योरा भी मांगा है, जिनके पास एक से अधिक विभागों का जिम्मा है। इसके बाद यह देखा जाएगा कि किस मंत्री के विभागों में आपस में कोई मेल अथवा संतुलन नहीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस समय 14 मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं।  कैबिनेट बैठक के दौरान कई मंत्री बिना तैयारी के पहुंच रहे हैं। यहां तक एजेंडे के बारे में जानकारी या तो नहीं होती, या कम होती है। इसके कारण मंत्री के अपर मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिव को विषय रखना पड़ता है। कमलनाथ ने शुरू में ही मंत्रियों को फ्री-हैंड देकर यह संकेत दिए थे कि वे विभाग के कामकाज को जल्द से जल्द पूरी तरह समझ लें। लेकिन दस माह गुजरने के बाद भी कुछ मंत्रियों ने ऐसा नहीं किया। यहां तक की नया आइडिया भी उनके पास नहीं है। इसीलिए फेरबदल किया जा सकता है। इसके अलावा यदि कांतिलाल भूरिया चुनाव जीत जाते हैं, उनके भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सरकार की स्कीम मैदानी स्तर पर जनता तक बेहतर तरीके से पहुंचें, इसके लिए डिलेवरी सिस्टम को ठीक करना है। यह तभी दिखाई देगा, जब मंत्री एक्टिव होंगे। झाबुआ उपचुनाव और मेग्निफिसेंट एमपी से फ्री होने के बाद मुख्यमंत्री डिलेवरी सिस्टम को ही दुरुस्त करने पर काम करेंगे।

इन मंत्रियों के पास बेमेल विभाग :- विजय लक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, बाला बच्चन, गोविंद सिंह राजपूत, आरिफ अकील, हर्ष यादव पीसी, सुरेंद्र सिंह बघेल
 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com