भोपाल।(सुलेखा सिंगोरिया) निगम के एक अफसर द्वारा एमपी नगर में पार्किंग की वसूली कर रहे दो लड़कों को पकड़ा और उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो॰ सगीर और अपर आयुक्त मेहताब सिंह गुर्जर के बीच विवाद हो गया। सगीर का कहना हैं कि जब कार्रवाई के लिए फोन लगाया तो अपर आयुक्त मेहताब सिंह गुर्जर ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि -‘मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं। सबूत के साथ लिखित में शिकायत कीजिए। जांच के बाद कार्रवाई होगी’। सगीर का आरोप था कि अफसरों के संरक्षण में पार्किंग में अवैध वसूली हो रही है। पार्किंग का पैसा नगर निगम के खाते में जाने की बजाय अफसरों की जेब में जा रहा है। नाराज गुर्जर ने भी उन्हें खरी- खोटी सुना दी। जिस पर सगीर ने उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। बाद में सगीर ने एमपी नगर थाने में संपर्क करके दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया। सगीर ने कहा कि एमपी नगर में नो पार्किंग एरिया से भी पार्किंग शुल्क की वसूली हो रही है। सगीर ने कहा कि वे अपर आयुक्त के व्यवहार और भ्रष्टाचार की उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे। ऐसे अफसरों को नगर निगम में नहीं रहने दिया जाएगा।
अपर आयुक्त मेहताब सिंह गुर्जर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का फोन आया था। उस समय मैं वल्लभ भवन में था। मैंने अनर्गल आरोप लगाने की बजाय सबूतों के साथ लिखित शिकायत करने को कहा। कोई अपशब्द नहीं कहे।