ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
सीएम के हाथो वंचित लोगो को आवंटित किए जाएंगे सहकारी गृह निर्माण सोसायटी प्लॉट।


भोपाल। सहकारी गृह निर्माण सोसायटी मे प्लॉट ने वंचित लोगो को अब प्लॉट दिये जाएंगे। सहकारिता विभाग के अफसरों ने बताया कि अलॉटमेंट लेटर मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ से दिलाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले एसडीएम, संबंधित सोसायटियों की जांच रिपोर्ट सहकारिता उपायुक्त को सबमिट करेंगे। ताकि समिति के सदस्य को प्लॉट आवंटित होने के बाद दोबारा उस पर कब्जे के लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही, शासन ने सहकारिता विभाग के अफसरों से 15 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसमें संस्था का नाम, रजिस्ट्रेशन क्रमांक, दिनांक, कार्यशील-अकार्यशील, संचालक मंडल में कार्यरत हो तो निर्वाचन दिनांक, प्रशासक नियुक्त हो तो प्रशासक नियुक्ति की दिनांक, सदस्य संख्या, कुल भूमि, कुल प्लॉट, रजिस्टर्ड प्लॉट, भूखंड आवंटन-पंजीकरण के लिए शेष प्लॉटों की संख्या, भूखंड आवंटन के लिए शेष सदस्यों की संख्या आदि शामिल हैं। आवेदक को पहचान पत्र (आधार कार्ड, वॉटर कार्ड, बिजली बिल, पैन कार्ड में से कोई एक) देना जरूरी। स्क्रूटनी में वैध पाए गए समिति सदस्यो की सूची बनाई जाएगी, जिन्होने प्लॉट की पूरी कीमत जमा की दी है। समिति सदस्यो की वरीयता सूची बनेगी, जिसका आधार की राशि जमा करना व पुरानी सदस्यता होगी।
जिन सोसायटी के सदस्यो के नाम वरीयता सूची में होंगे, उन्हें उपलब्धता के आधार पर आवंटन होगा।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com