ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली पहले चरण के लोक सभा चुनाव मे कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदान                बुरहानपुर : दोस्त को बचाने में दूसरा बच्चा भी डैम में डूबा दोनों की मौत |                इंदौर : 11वीं के छात्र की बाइक कार से टकराई थी, पिता के डर से जहर खाकर दी जान |                मंदसौर : नारकोटिक्स विंग इंस्पेक्टर संजीव सिंह का शव बायपास पर कार में मिला |                बैतूल : पत्नी ने मैसेज कर कहा मैं सुसाइड कर लूंगी, तो पति ने ही लगा ली फांसी |                रीवा : कंपनी के 17 लाख रु. गबन किए तो युवक को बनाया बंधक |                मैहर : इलेक्ट्रानिक शॉप में स्टेट टैक्स एईबी की दबिश, दस्तावेज़ खंगाले |                  
अपने वर्चस्व को कायम करने की होड मे, 17 वाहनो को राख़ करने वाले नशेड़ी गुंडे गिरफ्तार।

भोपाल। दो अलग-अलग गैंग के सदस्यो द्वारा इलाके मे अपने अपने वर्चस्व को कायम करने की होड मे आंबेडकर नगर में छह दिनों के भीतर 17 वाहन जलाने वाले 6 गुंडों को कमला नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि दोनों गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। 15 जनवरी को पहली गैंग ने राहुल डांसर के साथ मारपीट कर दी थी। इसलिए राहुल और उसके साथियों ने उसी रात आग तापने के बाद पांच वाहन फूंक डाले थे। इसकी भनक जब पहली गैंग को लगी तो उन्होंने भी 12 वाहनों को आग लगा दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि गाड़ियों में आग लगाने से उन्हें दिली सुकून मिलता था। नशा करने के बाद वे गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगाते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से गांजा और अवैध शराब जब्त की है। गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

गैंग नंबर॰1- इस गैंग के सचिन पवार उर्फ बच्चा, राहुल निरापुरे, मोनू और रॉबिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा भी बढ़ा दी है।

दूसरी गैंग॰2- दो सदस्यों मोंटी सरदार और राहुल डांसर को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है। इन्हें साई अस्पताल के पास से 392 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा गया है। गैंग का तीसरा शातिर सदस्य नीरज मिश्रा फिलहाल फरार है।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com