ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी सेंट्रल जेल मे कैदियो के पास मिला ब्लेड, एक-दूसरे पर किया हमला।

भोपाल। राजधानी की सेंट्रल जेल मे सिमी आतंकियो द्वारा जेल ब्रेक करने की घटना के बाद से ही जेल के बाहर और अंदर सुरक्षा के इंतजाम बड़े ही सख्त कर दिये गए थे। बंदियो पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, बावजूद इन सान इंतेजामात के जेल के अंदर आए दिन जेल के अंदर बदमाशो के बीच ब्लड चलने की घटनाए होती रहती हैं। शुक्रवार सुबह भी जेल के अ-खंड मे बंदी शाहरुख खान ने शादाब के चेहरे पर ब्लड से हमला कर दिया। ब्लड से शादाब के चेहरे और गर्दन पर चोट लग गई हैं। शाहरुख और शादाब दोनों ही बदमाश हत्या के मामले मे विचारधीन बंदी हैं। गांधी नगर पुलिस ने शाहरुख खान के खिलाफ धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया हैं। दोनों बंदियो को जेल प्रबंधन ने अलग-अलग खंड मे शिफ्ट कर दिया हैं। वही, शनिवार सुबह सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी जॉन मे दो बदमाशो ने एक युवक का चाकू मार कर हत्या कर दी। निशातपुरा सीएसपी लोकेश सिंह के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी राजा खान (26) हाफ़िज़ का काम करता था, उसका ममेरे भाई अशोका गार्डन निवासी गुफ़रान खान हत्या के प्रयास के मामले मे जेल मे बंद हैं। शनिवार सुबह राजा अपने परिचितों के साथ अपने ममेरे भाई से मिलने जेल पहुंचा था, उसने मिलाई के लिए एंट्री तो करा दी थी, लेकिन उसकी मुलाक़ात नहीं हो पाई। इसके बात वह जेल के गेट नंबर 1 बाहर बने टपरे मे बैठा था। तभी वहाँ उसके परिचित अशोका गार्डन निवासी वसीम खान वहाँ पहुंचे दोनों ने राजा को चाय पीने के लिए बोला बा करते-करते राजा ने वसीम की गाड़ी की चाभी निकाल ली। जिससे दोनों के बीच विववाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की सलमान और वसीम ने राजा पर चाकू से हमला कर दिया। हमला कर दोनों आरोपी वहाँ से फरार हो गए। गंभीर हालत मे राजा को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरो ने राजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं। दोनों की तलाश शुरू कर दी गई हैं। सूत्रो से पता चला हैं कि शुक्रवार को भी राजा और वसीम का अशोका गार्डन मे विवाद हुआ था।    

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com