भोपाल। गुरुवार को मंगलवारा मे एक मसाला व्यापारी मोहम्मद उमर की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन। जहां टीम ने निरीक्षण के दौरान क्विंटल हल्दी जब्त की। वही, दूसरी और बैरागढ़कलाँ और खजूरीकला मे सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी को मध्याह्र भोजन सप्लाई करने वाली दो संस्थाओ के स्टोर से सांची दूध पाउडर के नमूने जांच के लिए स्टेट फूड लेबॉरेटरी भेजे गए हैं। टीम ने बैरागढ़कला और खजूरीकला मे आंगनवाड़ी और स्कूलो मे सप्लाई होने वाले सांची दूध पाउडर के नमूने लिए हैं। सीनियर फूड सेफ़्टी ऑफिसर डीके वर्मा ने बताया बैरागढ़ मे सूर्या चेरिटेबल और खजूरीकला मे आर्य नवयुवक शिक्षा समिति के स्टोर से सांची दूध पाउडर के दो-दो नमूने लिए हैं। मोबाइल लैब संचालन के चावल के आटे के स्टार्च की मिलावट होते की पुष्टि मोबाइल फूड लेबोरेटरों के केमिस्ट ने की थी।
|