ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
कंस्ट्रक्शन कंपनी का अफसर बन, लोगो को लाखो का चूना लगाने वाले ठग को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

भोपाल। लोगो को नामी कंस्ट्रक्शन का अफसर बनकर उनसे पैसे ऐंठने वाले ठग को गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया हैं। संदीप पवार ने क्राइम ब्रांच मे महीनेभर पहले राजवीर मेहर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। संदीप ने बताया कि कुछ दिनो पहले उसकी मुलाक़ात बैरसिया निवासी राजवीर मेहर से हुई थी राजवीर ने उसे खुद को बिल्डकॉन कंपनी का अफसर बताते हुए कहा कि उसकी साइट पर लोहा बच गया हैं जो वह संदीप को कम रेट पर दिलवा देगा। संदीप राजवीर की बातो मे आ गया और एडवांस रकम के तौर पर ढाई लाख रुपए राजवीर को दे दिये। राजवीर ने ब्यावरा के मंगल ट्रेडर्स से फोन पर सरिया मंगवाकर संदीप की साइट पर कर संदीप से पूरा पेमेंट लेकर अपना फोन बंद कर लिया। जब मंगल ट्रेडर्स को पेमेंट नहीं मिला तो उन्होने डिलीवर किया गया सरिया वापस उठवा लिया। मंगल ट्रेडर्स के कर्मचारी जब भी राजवीर से अपना पेमेंट देने की बात करते तो वह उन्हे धमकाने लगता। राजवीर उधार लेकर बिल्डिंग मटेरियल किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को बेच देता था। व्यापारी जब अपनी रकम मांगते तो उन्हे एससी-एसटी और ज्यादती के झूठ केस मे फसाने की धमकी देता था। पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ कि सूखी सेवानिया और विदिशा के ठाणे मे भी व्यापारियो ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्यवाही कर थाने से चलता कर दिया। यह मामला सामने आने के बाद एडीजी आदर्श कटियार ने दोनों संबंधित थाना प्रभारियो से स्पष्टीकरण मांगा हैं की इन दोनों मामलो मे जांच अब तक क्यो नहीं की गई।  

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com