भोपाल। मानसिक तौर पर तनाव के चलते 23वी बटालियन मे हवलदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
जानकारी मुताबिक झज्जर, हरियाणा निवासी, (57वार्षिय) रंजीत सिंह जाट, 23वी बटालियन मे हवलदार थे। रोज की तरह सोमवार सुबह करीब सात बजे बैरक के सभी सिपाही पीटी करने चले गए। रंजीत बैरक मे अकेले थे। कुछ देर बाद जब अन्य सिपाही पीटी करने वापिस आए तो देखा रंजीत फंदे पर लटके हुये थे। उन्होने बिस्तर बांधने की रस्सी से फंडा बनाया था। मौके पर पहुंची कमला नगर पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गृह निवास भेज दिया हैं। शुरुआती जांच मे पता चला हैं कि काफी समय से रंजीत मानसिक तौर से परेशान कर चल रहा था। सोमवार को सुबह उठते ही रंजीत ने बताया कि उसके सिर के पीछे तेज दर्द हो रहा हैं।