भोपाल। दतिया जिले की भांडेर तहसील में बार-बार एसडीएम बदलने की एक किसान ने लोकायुक्त संगठन मे गुमनाम शिकायत कि विधायक के इशारे पर बीते सवा साल के भीतर भांडेर एसडीएम पांच बार बदले गए। जिसके बाद संगठन ने मामले को जांच में ले लिया है। लोकायुक्त संगठन ने आरोप को गंभीर मानते हुए अब सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, संभागायुक्त ग्वालियर, कलेक्टर, दतिया कलेक्टर और वर्तमान एसडीएम भांडेर को नोटिस जारी कर हाजिर होने का आदेश दिया है।
जानकारी मुताबिक इस संबंध में एसडीएम और जीएडी अवर सचिव लोकायुक्त के सामने पेश हो चुके हैं। उन्होंने भांडेर एसडीएम के कार्यकाल का विवरण और पिछले साल में जारी बीपीएल कार्ड की सूची पेश की। इससे स्पष्ट हुआ कि कलेक्टर द्वारा भांडेर में बीते सवा साल में 5 एसडीएम बदले गए।