भोपाल
आज सुबह तडके सुल्तानिया रोड पर कोतवाली से कुछ दूरी पर सेमसंग मोबाइल की ए बी ऍम शॉप पर सुबह तडके चोरों ने शटर के ताले तोड़कर लाखो रूपए कीमत के मोबाइल फोन पर हाथ साफ़ कर लिए
गौरतलब है उक्त मोबाइल शॉप कोतवाली थाने की कुछ दूरी पर स्थित है यहाँ चोरी की वारदात होना कोतवाली पुलिस की रात्री गस्त पर प्रश्न खड़े करता है.