ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में खुली दुकानें हुई सील

भोपाल (अभिलाषा मिश्रा)

शहर मे कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सख्ती बड़ा दी गई है। पाँजिटिविटी रेट को कम करने के लिए 31 मई तक सड़कों पर चेकिंग बड़ेगी। इसके चलते शहरभर में 73 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। जहां कोरोनाकेआर 4 से ज्यादा मरीज है। जिन घरों मे कोरोना मरीज है वहां सख्त निगरानी भी की जा रही। इन नए 73 कंटेनमेंट जोन में से सबसे ज्यादा 24 कोलार इलाके मे बनाए गए है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया की अगर इस दोरान कोई भी किराना दुकान, या प्रतिष्ठान खुला तो उसे 31 मई तक सील कर दिया जाएगा। स्टेट बैंक चौराहे पर 2 दुकानों को सील किया गया है। सब्जी मंडी पर भी सख्ती की जा रही है, इस वजह  से सब्जी की आवक पर असर पड़ सकता है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था बनाई जाएगी। चेकिंग पाइंट पर भी सख्ती से पूछताछ कि जाएगी। इधर किलोल पार्क पास बेवजह घूमने वाले युवाओ को कान पकड़ के उठक - बैठक लगवाई। वहीं कई युवतियो कों भी कान पकड़ के माफी मांगने कि सजा दी। शहर मे नगर निगम दवारा 76 स्थानों पर लगाए जा रहे कोरोना जांच शिविर मे पाँच दिन मे 2708 लोगो कि जांच हुई इनमे से केवल 46 लोग पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है। निगम ने स्वास्थ विभाग के सहयोग से 20 मई से 3 दिन का शिविर लगाए थे। लेकिन इन्हे आगे बड़ा दिया गया है। शिविर मे पहले दिन 557 लोगो ने जांच कराई थी, और सबसे ज्यादा 20लोग पॉज़िटिव आए थे। रविवार कों हुई 445 लोगो कि जांच में सबसे  आश्चर्यजनक आंकड़ा और सभी कि रिपोर्ट निगेटिवे थी। पुराने शहर मे अभी भी जांच से कतरा रहे है।

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com