ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
देर रात बटें इंजेक्शन ब्लैक फंगस से 2 लोगो कि मौत

भोपाल

ब्लैक फंगस यानि म्यूकर मायकोसिस का संक्रमण प्रदेश के 29 से बढ़कर 33 जिलों तक पहुँच गया है। सोमवार कों 8 नए मरीज मिले है। यहा पर संख्या बढ़कर 289 हो गई है। हमीदिया अस्पतालो में मरीजो कि संख्या 125 से बढ़कर 130 हो गयी है। यहां भर्ती 2 मरीजो की मौत  ब्लैक फंगस के चलते हो गयी है। भोपाल मे मरने वाले मरीजो की संख्या 14 से बढ़कर 16 हो गई है। सोमवार को नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर्स ने ब्लैक फंगस के एक मरीज की आँख का ऑपरेशन किया इस दोरान उसकी एक आँख निकालना पड़ी। 11 मरींजों की एंडोस्कोपी होना थी। पर फिट न होने की वजह से 7 मरीजो की ही हो पाई है। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन जितेन शुक्ला ने बताया की लगातार मरीजो की संख्या बढ़ रही है। मरीजो की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुये विदिशा मेडिकल कॉलेज से 2 ईंएनटी सर्जन को बुलाया गया। अब पांच डॉक्टर्स की टीम यहां पर मरीजों का इलाज कर रही है । मरीजो को इंजेक्शन और दवाइयो की कमी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। दूसरी तरफ मरीजो रविवार –सोमवार देर रात मरीजो के परिजन इंजेक्शन की आस में भटकते रहे,कुछ परिजन होशंगाबाद रोड पर स्थित बायोफ़ेस मेडिकल स्टोर पर एंफोटेरिसिन बी इंजेक्शन आने का इंतजार करते रहे। एक परिजन सुरेन्द्र शुक्ला ने बताया की रात 2 बजे तक वो इंजेक्शन के लिए रुके रहे है,लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने स्टोर नहीं खोला। बहुत देर इंतजार करने के बाद घर लौट गए। तों सुबह पता चला कि रात मई इंजेक्शन बांटे गए हैं। और उनका कहना है कि इंजेक्शन कैसे मिलेगा इसका कोई सिस्टम ही नहीं बन पाया है।

 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com