दिल्ली /रांची झारखंड में धनबाद के अतिरिक्त जिला जज उत्तम आनंद की तिपहिया वाहन की टक्कर से हुई मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पुहंच गया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने सीजेआई (भारत के मुख्य न्यायधीश ) एनवी रमन के सामने यह मामला उठाया। सीजेआई ने भी इस पर संज्ञान लिया और बताया उन्होंने सुबह ही इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से पूरी जानकारी मांगी है। धनबाद के हिरापुर में सुबह सैर पर निकले अतिरिक्त जिला जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मार दी थी। इस घटना में उनकी मौत हो गई। जज झरिया के विधायक के करीबी की हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने दो बदममाशों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
हाईकोर्ट ने कहा – जांच जल्द पूरी करें।झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस को जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने जांच प्रक्रिया की रोज निगरानी करने का फैसला भी किया। कोर्ट ने पुलिस से कहा, ‘अगर हम संतुष्ट नहीं हुये तो जांच सीबीआई को सौप देंगे।‘ वही, पुलिस ने कोर्ट को बताया की उन्होंने मामले में ऑटो ड्राइवर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर मृतक जज उत्तम आनंद के पिता हजारीबाग के वरिष्ठ अधिवक्ता सदानंद प्रसाद ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए कहा, ‘चार-पाँच दिन पहले छोटे बेटे सुमन शंभू के साथ भी एसी ही घटना हुई थी