यूथ विंग के पदाधिकारी पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए |
|
|
|
|
|
|
राजस्थान बारां किशनगंज.कस्बे में बिती रात को युवक ने मस्जिद में घुसकर एक घंटे तक मचाया उत्पात, मस्जिद की छत पर जाकर की तोड़फोड़,गूंबद पर लगे निशाना व अजान के माईक को तोडकर फेंका, गुस्साए मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुंचे ओर्ब,आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की,उसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की । जिसमे डीएसपी मनोज गुप्ता व SP कल्याणमल भी ने आरोपी से पूछताछ की इसके बाद बाराँ से अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी यूथ विंग किशनगंज पहुंचकर प्रशासन की ओर इस मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की ओर जल्द से जल्द कार्यवाही पूरी कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की इस डेलिगेशन में *अन्जुमन यूथ विंग सदर दिलशाद अहमद व कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया बाराँ जिला अध्यक्ष व अन्जुमन यूथ विंग जिला प्रवक्ता वसीम अकरम मंसुरी व जिला कन्वीनर अरबाब अंसारी वे mso जिलाध्यक्ष आसिफ रंगरेज़* आदि किशनगंज में मौजूद थे ।
|