भोपाल(सैफुद्दीनसैफी) मध्यप्रदेश व्यापारी महासंघ ने केंद्र सरकार के निर्यात बंदी के निर्णय के खिलाफ 16 मई से 18 मई तक मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।
व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियो ने आज प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को एक ज्ञापन सौपा जिसमे संघ ने मांग की है, कि निर्यात बंद होने से व्यापारियो को लाखो का नुकसान होगा उनका माल देश के विभिन्न बंदरगाहों पर पड़ा है। माल निर्यात नही होने के कारण व्यापारी किसानो से आगे उपज खरीदी और भुकतान करने मे असमर्थ है।
वही दूसरी और इस वक़्त मंडियो मे किसान अपनी उपज लेकर खड़े हुए है, कई जिलो मे आनाज व्यापारियो ने खरीदी बंद कर दी आगे अगर मंडी बंद होती है, तो झुलसा देने वाली इस गर्मी के मौसम मे प्रदेश का किसान अपनी उपज को लेकर सड़कों पर परेशान हाल खड़ा होगा
इसी सब समस्याओ को लेकर मध्यप्रदेश व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व मे इंदौर, उज्जैन देवास विदिशा के व्यापार महासंघ प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री कमल पटेल को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया इस अवसर पर राधेश्याम माहेश्वरी, शरद अग्रवाल, मनोज काला, निमिष अग्रवाल ,जितेंद्र अग्रवाल,दिनेश बंसल आदि व्यापारी बंधु विशेष तौर उपस्थित रहे।