भोपाल :(नुजहत सुल्तान ) लोकयुक्त पुलिस के मुताबिक सफाई कर्मी ब्रजेश थावली ने बताया कि राजकुमारी और विजय उसके रिश्तेदार हैं |
ग्राम पंचायत बोरदा,जनपद पंचायत फंदा का सचिव भगवान सिंह कीर ने पंचायत में राजकुमारी और विजय से रिश्वत
तय कर सफाई कामगार के पद पर नियुक्त किया था |
पंचायत सचिव ने दो सफाई कर्मचरियों से रिश्वत तय कर नियुक्त किया था, लेकिन जब रिश्वत नही मिली तो उन्हें
14 दिन बाद काम से हटा दिया था दोबारा सफाई कर्मी रखने के लिए वह रिश्वत मांग रहा था नियुक्ति के लिए 40 हज़ार
की रिश्वत मांगी थी | शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को लोकयुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी की टीम ने कार्यवाही
करते हुए पंचायत सचिव भगवान सिंह कीर को गैमन इंडिया के सामने ब्रजेश थावली से 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते
रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं सरपंच की भूमिका के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं |
लोकयुक्त पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया