ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
नोएडा कंपनी ने बाइक टैक्सी सर्विस में निवेश के नाम पर 2500 लोगों को 65.50 करोड़ का चूना लगाया

नोएडा : नोएडा स्थित कंपनी ने बाइक टैक्सी सर्विस में निवेश के नाम पर तीन गुना मुनाफे का लालच देकर भोपाल के करीब 2500 लोगों से 65.50 करोड़ रुपए लेकर गायब हो गए | निवेशकों ने 2019 में इसकी शिकायत ईओडबल्यू में  दर्ज कराई थी करीब तीन साल की जांच के बाद अब केस दर्ज हुआ हैं | भोपाल के लगभग 40 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई हैं शिकायतकर्ताओं ने बाइनरी स्ट्रक्चर के आधार पर करीब 2500 निवेशकों को कंपनी से जोड़ा था | ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार पीड़ितों की संख्या ज़्यादा हो सकती हैं | बहुत से पीड़ित सामने नही आए हैं इनमें सबसे ज़्यादा सेना से रिटायर्ड लोग शामिल हैं | कंपनी लोगो से 62,100 रुपए एक बाइक के लिए निवेश करवाती थी | तीन गुना ज़्यादा पैसा वापस देने का वादा करके उनसे  करोड़ों रुपया ठग लेती थी | यदि कोई व्यक्ति ने एक बार निवेश कर दिया तो उसे दो और लोगो को  स्कीम में जोड़ने का बोला जाता था एक व्यक्ति को 4590 रुपए दिए जाते थे | कंपनी ने गो-डैडी  पर अपनी एक बेबसाइड बना रखी थी वहीं पर निवेशक का आईडी पासवर्ड बनाया जाता था | निवेशक को उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं दिया था, बल्कि उसे कंपनी का एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता था ताकि निवेशक को यह विश्वास हो जाए कि उसकी बाइक चल रही हैं जबकि उनका भोपाल में कोई ऑफिस नहीं था वह सब कुछ ऑनलाइन ही करते थे | उसके बाद उनके प्रतिनिधी लोगो को कॉल करके अपने पुराने निवेशकों से मीटिंग करवाते थे | भोपाल ने नोएडा स्थित कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com