ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
पुनीत पाटनी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप में फिर से जांच के निर्देश जारी पैसे लेने का आरोप स्पष्ट नही कर पाए, इसलिए संवैधानिक कार्रवाई होगी |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) आदिराज़ गृह निर्माण सोसायटी के संचालक पुनीत पाटनी ने कल्पना के पति सुशील टोंग्या से रकम लेने के बाद भी उनको प्लॉंट नही दिया |दरअसल 2003 में सुशील टोंग्या आदिराज़ गृह निर्माण सोसायटी के सदस्य बने सोसायटी  का गठन पुनीत पाटनी ने 21 लोगो को मिलाकर किया था सोसायटी के पास भोपाल मे कोटरा सुल्तानाबाद, ग्राम गोरा, बागसेवनिया,और ग्राम खुदागंज में ज़मीनें हैं | 2018 में सुशील ने पुनीत को 12 लाख रुपए दिए थे |  पैसा पुनीत ने अपनी पत्नी के खाते मे डलवाया था इन पैसो के बदले उन्हे रेसिडेंशियल प्लाट मिलना था, जनवरी 2021 में सुशील की मृत्यु हो जाने के बाद कल्पना ने सदस्य बनने का आवेदन सोसायटी मे दिया लेकिन पुनीत ने मना कर दिया | पति द्वारा दिया गया पैसा वापस मांगा पर पुनीत ने वह भी नही लौटाया टोंग्या  ने पहले इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई | कल्पना की शिकायत पर टीटी नगर थाना प्रभारी ने यह कहकर खात्मा  लगा  दिया कि, पैसों का लेनदेन आपसी था, उसका सोसायटी से कोई लेना देना नही था | इधर, एसीपी टीटी नगर ने जांच रिपोर्ट मे कहा कि कल्पना टोंग्या के पति ने पैसे दिए थे, पर पाटनी पैसे लेने का कारण स्पष्ट नही कर पाए इसलिए संवैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए | दोनों जांच रिपोर्ट और डीसीपी की टिप्पणी से संबंधित कागजात पीड़िता ने आरटीआई से निकलवाए तब इस मामले का खुलासा हुआ, इन्ही के आधार पर गृह मंत्री ने सोसायटी संचालक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप के मामले में फिर से जांच करने के निर्देश दिए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com